तूफान में टूट गया बैंक का टॉवर, 48 घंटों से बैंक में कामकाज ठप, ब्याज पर रूपए लेने को विवश हुए लोग





देवकली। क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा का नेटवर्क शाखा का टॉवर टूट जाने के चलते ध्वस्त हो गया। जिससे बीते 48 घंटों से बैंक में सभी तरह का कामकाज ठप हो गया है। जिससे उपभोक्ता बेहद परेशान हैं। इस भीषण धूप में कई किलोमीटर से आकर उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। वहीं लगन का समय होने से इस समय लोगों को धन की आवश्यकता है लेकिन निकासी न होने से समस्या बढ़ गई है और लोग ब्याज पर रूपया लेने को विवश हैं। बता दें कि मंगलवार की रात में तूफान आने के चलते बैंक के छत पर लगा टॉवर टूट गया। 48 घंटा बीत जाने के बावजूद टॉवर की मरम्मत नहीं हो सकी है। जिसका खामियाजा खाताधारकों को भुगतना पड़ रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तीन दिनों से जला ट्रांसफॉर्मर, भीषण गर्मी से बिलबिलाए लोग, पेयजल को भी मचा हाहाकार
आशा कार्यकत्रियों को सरकार ने कहा - ‘आयुष्मान’ भवः, मिल गई बड़ी सहूलियत >>