तीन दिनों से जला ट्रांसफॉर्मर, भीषण गर्मी से बिलबिलाए लोग, पेयजल को भी मचा हाहाकार





देवकली। स्थानीय पहाड़पुर विद्युत उपकेन्द्र अंर्तगत देवकली गांव के उत्तर तरफ दलित बस्ती के पास लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 3 दिनों से जला पड़ा है। जिसके चलते दर्जनों उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण उमस भरी गर्मी में बिजली के अभाव में जहां जीना मुहाल हो गया है, वहीं पेयजल की भी समस्या सिर उठाने लगी है। पूरा गांव अंधेरे में डूब गया है। छोटे बच्चों व महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। न तो दिन में चैन है, न रात में नींद आ रही। लोगों ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है। इस ट्रांसफार्मर से हाइवे के उत्तर तरफ दलित बस्ती समेत कुशवाहा बस्ती आदि क्षेत्रों के दर्जनों को आपूर्ति मिलती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूरे प्रदेश में सड़क किनारों से हट रहे अतिक्रमण लेकिन नंदगंज में नहीं टूटी प्रशासन की नींद, 16 फीट की जगह सिर्फ 8-9 फीट बची है सड़क
तूफान में टूट गया बैंक का टॉवर, 48 घंटों से बैंक में कामकाज ठप, ब्याज पर रूपए लेने को विवश हुए लोग >>