बढ़ा डायरिया का प्रकोप, खतरनाक साबित हो सकती है लापरवाही, डॉ दीपक पांडेय ने बताए उपाय



सैदपुर। गर्मियां आते ही सैदपुर क्षेत्र में खतरनाक डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। क्षेत्र के अस्पतालों में डायरिया के मरीजों के भर्ती होने की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। सैदपुर सीएचसी में भी रोजाना डायरिया के करीब 5 से 7 मरीज आ रहे हैं। सैदपुर सीएचसी में डायरिया से पीड़ित जहां भर्ती भैरोपुर उचौरी की एक महिला आशा देवी मिलीं, वहीं डायट में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर का छात्र अमन भी डायरिया का शिकार होकर सीएचसी में भर्ती हुआ। डायरिया से बचाव के बाबत सीएचसी के चिकित्सक डॉ दीपक पांडेय ने कहा कि इन दिनों बाहर के खाने को पूरी तरह से छोड़ना ही स्वस्थ बना सकता है। कहा कि भीषण गर्मी के साथ ही शादी विवाह का सीजन है। ऐसे में लोग कार्यक्रमों में जाकर आए दिन भोजन आदि करते हैं। इसके अलावा बाहर ठेले आदि पर बिकने वाले सामानों का भी सेवन करते हैं। कहा कि डायरिया का सबसे बड़ा कारण यही है। कहा कि इस समय में उन खाद्य सामग्रियों का प्रयोग करना चाहिए, जो घर की बनी हों। हरी सब्जियां, तरबूज, खीरा, ककड़ी आदि का सेवन लाभ पहुंचाएगा।