तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, वृद्धा समेत हैदराबाद की 3 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल



सैदपुर। थानाक्षेत्र के नसीरपुर के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। घटना में कार सवार वृद्धा समेत 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें सीएचसी से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। हैदराबाद के चन्द्र नगर निवासी सुधीर रेड्डी अपनी पत्नी जयश्री रेड्डी 41 को लेकर गाड़ी से जा रहे थे। उनके साथ 79 साल की करुणा रेड्डी पत्नी लक्ष्मण व सुजाता रेड्डी 61 पत्नी स्व कालिदास भी थी। तभी कार पेड़ से टकराई और तीनों महिलाएं घायल हो गईं। तीनों को सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज