योगी सरकार 2.0 के पहले बजट को लेकर गृहणी व युवा ने सरकार से जताई उम्मीद, देखें पूरी खबर -





सैदपुर। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर शताब्दी न्यूज ने आमजन से उनकी राय जानी। इस बाबत नगर निवासिनी गृहणी दुर्गा शर्मा ने कहा कि घरेलू उपयोग के सामान सस्ते होने चाहिए। कहा कि रसोई में सिलिंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं। सरसो तेल, रिफाइंड, घी, गेहूं समेत दैनिक उपयोग की सभी चीजों की दरों में बेतहाशा बढ़त हो रही है। ऐसे में दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में सरकार से यही उम्मीदें हैं कि सरकार हम गृहणियों पर ध्यान देगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि घरों में रहने वाली महिलाओं के लिए सरकार को रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए। गृह आधारित उद्योग को सरकार बढ़ावा दे। युवा ऋषभ शर्मा ने कहा कि सरकार को युवाओं के लिए रोजगार देने की व्यवस्था करनी चाहिए। इसके साथ शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए। कहा कि बेहतर शिक्षा व्यवस्था देकर पढ़ाई के खर्च को न्यूनतम रखना चाहिए, ताकि निम्न वर्ग का छात्र भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के सपने को पूरा कर सके। इसके अलावा उन्होंने कई सालों से बेतरतीब हो चुके छात्रवृत्ति को भी समुचित ढंग से दिए जाने की उम्मीद जताई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बढ़ा डायरिया का प्रकोप, खतरनाक साबित हो सकती है लापरवाही, डॉ दीपक पांडेय ने बताए उपाय
सैदपुर सिविल न्यायालय में अधिवक्ताओं ने शुरू किया बेमियादी क्रमिक अनशन, एक माह से कर रहे थे हड़ताल >>