एक सप्ताह से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता, घरों में उबल रहे लोग तो खेतों में झुलस रही फसल





नंदगंज। क्षेत्र के मुख्य बाजार व गांवों में पिछले एक सप्ताह से लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता जूझ रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र नंदगंज से लो वोल्टेज सप्लाई के कारण किसानों के मोटर व सबमर्सिबल नहीं चल रहे हैं। जिससे उनके खेतों में लगी सब्जियां गर्मी व लू के कारण झुलसने के कगार पर हैं। किसानों द्वारा इन दिनों में खेतों में सब्जी लगाकर उसकी सिचाई की जा रही है। वहीं खेतों में मूंग व उड़द की फलियां लगीं हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के लो वोल्टेज से कूलर व पंखा भी हांफने लगे है। जबकि लो-वोल्टेज के कारण छोटा-मोटा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी सही ढंग से काम नहीं करता। हालत यह है कि मोबाइल चार्ज करने के लिए भी सोलर इन्वर्टर का सहारा लेना पड़ता है। दिन में तेज धूप व लू के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं बिजली का लो वोल्टेज व आसपास के घरों में लगे 10 केवीए के स्टेबलॉइजर जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वर्षों पूर्व स्कूल छोड़ चुके शिक्षकों व छात्रों के सम्मान में हुआ कार्यक्रम, एक दूसरे से मिलकर ताजा की यादें
अस्पताल को चला लेकिन इमरजेंसी में एंबुलेंस में कराना पड़ा प्रसव, मां-नवजात सुरक्षित >>