वर्षों पूर्व स्कूल छोड़ चुके शिक्षकों व छात्रों के सम्मान में हुआ कार्यक्रम, एक दूसरे से मिलकर ताजा की यादें





नंदगंज। क्षेत्र के श्रीगंज स्थित ग्राम्य भारती उमा विद्यालय में रविवार को ’शिक्षक सम्मान समारोह एवं पुरातन छात्र समागम’ का आयोजन किया गया। जिसमें पुरानी यादों को ताजा कर विद्यालय के पूर्व छात्रों व अध्यापकों ने विचारों का आदान-प्रदान किया। बतौर मुख्य अतिथि मुखलाल बिंद व विशिष्ट अतिथि रामाधार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत रमेश कुमार बिंद ने माल्यार्पण करके किया। मुख्य अतिथि ने पुरानी यादों को याद कर कि यहां के अनुशासन से मिली सीख ने ही उन्हें आज इस मुकाम पर पंहुचाया है। उन्होंने विद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आज के इस युग में यह विद्यालय गुरु-शिष्य के बीच संस्कारों को संजोए हुए है, ये गौरव की बात है। जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इस विद्यालय से जुड़ी स्मृतियां उन्हें कभी नहीं भूलती हैं। उन्होंने इस आयोजन को शिक्षा के उन्नयन के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम में दीनानाथ पाल, बेचन राम सहित सभी सेवानिवृत्त अध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता वीरेंद्र नाथ राम ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लीची लेने गए युवक को पिकअप ने रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम, पीछे बैठे चचेरे भाई की हालत गंभीर
एक सप्ताह से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता, घरों में उबल रहे लोग तो खेतों में झुलस रही फसल >>