अस्पताल को चला लेकिन इमरजेंसी में एंबुलेंस में कराना पड़ा प्रसव, मां-नवजात सुरक्षित





ग़ाज़ीपुर। नगर के कैलाशपुरी गांव की गर्भवती का प्रसव एंबुलेंस में ही कराया गया। गांव निवासिनी खुशबू प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी। पीड़ित के परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस पर कॉल किया गया। जिसके बाद पहुंची एंबुलेंस गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चली, लेकिन रास्ते में ही दर्द बढ़ जाने के कारण गर्भवती का एंबुलेंस में प्रसव कराना पड़ा। 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि फोन आने के बाद पायलट रामप्रकाश राय और इएमटी लाल बहादुर शर्मा एंबुलेंस लेकर गए। वहां से चलने के बाद इएमटी ने परिवार की महिलाओं की देखरेख में सुरक्षित प्रसव कराया। जिसके बाद जच्चा-बच्चा को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को सुरक्षित बताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक सप्ताह से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता, घरों में उबल रहे लोग तो खेतों में झुलस रही फसल
अवैध रिवाल्वर लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार >>