बॉलीवुड सिनेमा धूम की तर्ज पर हुई थी सैदपुर के यूबीआई में करोड़ों की चोरी, तस्वीरों में देखें बैंक का एक और बड़ा सिक्योरिटी फेलियर
सैदपुर। नगर के यूनियन बैंक शाखा की छत काटकर व लॉकर काटकर हुई करोड़ों की चोरी के मामले में आईजी के. सत्यानारायणा ने कई स्पेशल टीमें गठित की हैं। इस मामले में सैदपुर पुलिस समेत गाजीपुर की क्राइम ब्रांच व चंदौली की क्राइम ब्रांच को भी जांच में शामिल कर लिया है। अब सभी टीमें छानबीन कर रही हैं। इस मामले में पुलिस ने सैदपुर क्षेत्र के कई संदिग्धों को उठाया है और पूछताछ कर रही है। हालांकि किसी को भी उठाने के मामले से कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने इंकार किया है। मंगलवार को कोतवाल एक बार फिर से बैंक में पहुंचे और वहां पर पीड़ित श्यामसुंदर गुप्ता, सीता सिंह आदि को बुलाकर बंद केबिन में काफी देर तक पूछताछ की। इधर बैंक में इतनी बड़ी घटना के बावजूद मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कोतवाली से मिलने वाले एक होमगार्ड की ड्यूटी व बैंक के एक डे गार्ड की ड्यूटी देखने को मिली। इसके अलावा बैंक में एक सबसे बड़ी कमी ये देखने को मिली कि बैंक के कैश काउंटर के पास लगाया गया एक्जास्ट फैन कभी भी इस तरह की घटना को अंजाम दिला सकता है। बैंक परिसर में उक्त एक्जास्ट फैन में हवा के लिए छोड़ा गया हिस्सा भी काफी बड़ा है। ऐसे में इस फैन के रास्ते से कभी भी इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है।