यूबीआई में हुई करोड़ों की चोरी में बैंक प्रबंधन की मिली बड़ी लापरवाही, अगर मान ली होती कोतवाल की ये बात तो नहीं होती इतनी बड़ी चोरी





सैदपुर। नगर के यूबीआई शाखा से छत व लॉकर काटकर हुई करोड़ों की चोरी में यूनियन बैंक शाखा की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस मामले में पुलिस के निर्देश के बावजूद भी शाखा प्रबंधक ने बैंक में मोशन सेंसर नहीं लगवाया था। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि बीते दिनों चंदौली के भी बैंक में हुई लॉकरों को तोड़कर करोड़ों की चोरी की घटना के बाद कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि चंदौली की घटना के बाद शाखा प्रबंधक को बैंक में सेंसर लगाने के लिए कहा गया था लेकिन नहीं लगाया गया। ऐसे में ये भी एक लापरवाही सामने आ रही है। अगर शाखा प्रबंधक ने कोतवाल के कहे अनुसार, उसी समय सेंसर लगा दिया होता तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं हो पाती। बता दें कि इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद बैंक के सेंसर नहीं बजे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूबीआई चोरीकांड : सच निकली शताब्दी न्यूज की हर आशंका, दूसरे दिन पुलिस को मिले अहम सुराग
बॉलीवुड सिनेमा धूम की तर्ज पर हुई थी सैदपुर के यूबीआई में करोड़ों की चोरी, तस्वीरों में देखें बैंक का एक और बड़ा सिक्योरिटी फेलियर >>