नैनो यूरिया के प्रयोग से 80 प्रतिशत तक होता है फसल को लाभ, दानेदार यूरिया का न करें प्रयोग - निदेशक, हाफेड





सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को इफको द्वारा नैनो यूरिया के बाबत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि हाफेड के निदेशक संजय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात किसानों को नैनो यूरिया से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। निदेशक ने किसानों से अपील किया कि दानेदार यूरिया का उपयोग छोड़कर नैनो यूरिया का उपयोग करें। क्योंकि नैनो यूरिया दानेदार यूरिया से काफी बेहतर होता है। नैनो यूरिया का छिड़काव होता है तो इसका 80 प्रतिशत हिस्सा फसल को मिल जाता है। जबकि दानेदार यूरिया से फसल को सिर्फ 60 प्रतिशत ही लाभ मिलता है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने किसानों को संगठित होने की भी अपील की। इस मौके पर सैदपुर क्रय विक्रय केंद्र अध्यक्ष सूर्यनाथ यादव, बीडीओ दिनेश मौर्यख्, किसान सेवा सहकारी समिति सैदपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि हवलदार सिंह, जौहरगंज अध्यक्ष राजेश मौर्यख् उचौरी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश यादव, एडीसीओ सहकारिता, एडीओ सहकारिता नवीन सिंह, इफको के एसआरएम एसके राय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बॉलीवुड सिनेमा धूम की तर्ज पर हुई थी सैदपुर के यूबीआई में करोड़ों की चोरी, तस्वीरों में देखें बैंक का एक और बड़ा सिक्योरिटी फेलियर
सैदपुर : वर्ल्डग्रीन फॉर्मेसी कॉलेज में हुआ छात्रों में टैबलेट का वितरण, डॉ. मुकेश ने बढ़ाया छात्रों का हौसला >>