खानपुर : मां कालिंदी सिंह आईटीआई में राज्यमंत्री ने 515 छात्रों में बांटा सत्ता का ‘टैबलेट’, गिनाए लाभ





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना स्थित मां कालिंदी सिंह प्राइवेट आईटीआई कॉलेज परिसर में सोमवार को राज्यमंत्री ने छात्रों में टैबलेट का वितरण किया। जिसे पाकर वो चहक उठे। आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा सोमवार की सुबह अपने पैतृक गांव सिधौना पहुंचे और वहां मां कालिंदी सिंह आईटीआई कॉलेज पर टैबलेट बांटा। कहा कि कामयाबी के शिखर पर कुशलता के सोपानों से चढ़ा जाता है। सफल होने के लिए ज्ञानार्जन के अलावा तकनीकी ज्ञान को प्राप्त करते हुए इस ज्ञान के प्रयोग की कुशलता का अभ्यास परम आवश्यक है। कहा कि किसी भी सफलता के लिए धैर्य की भी बहुत आवश्यकता है। प्रबंधक राजीव सिंह ने छात्रों से कहा कि वो इस उपकरण का प्रयोग मन लगाकर अपनी पढ़ाई को पूरी करने में करें। कहा कि इसके जरिए उनकी तकनीकी ज्ञान में बढ़ोत्तरी होगी। हालांकि उन्होंने टैबलेट के दुरूपयोग न करने की भी अपील की। इसके पूर्व प्रबंधक राजीव सिंह द्वारा राज्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान कॉलेज में कुल 515 बच्चों में राज्यमंत्री ने टैबलेट बांटा। इस मौके पर एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, संरक्षक कालिंदी सिंह, प्रकाश दीक्षित, शिवाजी मिश्रा आदि रहे। इसी क्रम में फरिदहां स्थित शिव महाविद्यालय पर भी टैबलेट का वितरण हुआ। जहां डीपीआरओ बाल गोविन्द शुक्ल ने कुल 158 बच्चों में टैबलेट वितरित किया। कहा कि किसी क्षेत्र में सफलता के लिए उस क्षेत्र के सारे आयामों से संबंधित सूचनाओं के संग्रह की जरूरत होती है। सोमवार को सिधौना में तीन आईटीआई कॉलेज और दो डिग्री कालेज में कुल 550 छात्रों को टैबलेट व मोबाइल बांटे गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुद की मिसाल देकर छोटे परिवार के बड़े फायदे गिना रहीं जीता, जुड़ रहे लाभार्थी
परिषदीय विद्यालय के बच्चों को सरकार का बड़ा तोहफा, अब स्कूलों में मिलेगी ये सौगात >>