परिषदीय विद्यालय के बच्चों को सरकार का बड़ा तोहफा, अब स्कूलों में मिलेगी ये सौगात
बिंदेश्वरी सिंह की खास खबर
खानपुर। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। बालक और बालिकाओं को स्कूलों में अलग-अलग शौचालय के रूप में बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रदेश भर में करीब 1.33 लाख परिषदीय विद्यालय हैं। जहां 1.66 करोड़ छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। जिसमें छात्राओं की संख्या करीब 83 लाख है। शासन के निर्देश के अनुसार, अब सभी परिषदीय स्कूलों में बच्चों की संख्या के अनुसार अलग अलग शौचालय और मूत्रालय ही नहीं बनेंगे बल्कि रनिंग वाटर सप्लाई और पानी की टंकी के साथ ही पांच-पांच टोंटियां भी लगाई जाएंगी। परिषदीय विद्यालयों में अभी तक सामूहिक शौचालय की व्यवस्था है। सभी विद्यालयों में प्रति 80 बालकों पर एक शौचालय और 40 बालिकाओं पर एक शौचालय के व्यवस्था का प्रावधान है। यह अतिरिक्त शौचालय 15वें वित्त आयोग की धनराशि से बालक-बालिकाओं के लिए पृथक क्रियाशील शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। स्वच्छता अभियान के तहत सभी बच्चों को शौच के समय और खाना खाने के समय हाथ धोने की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है। स्कूली बालक और बालिकाओं को खुले में शौच और मूत्रालय के लिए शौचालय के साथ नल जल की आपूर्ति भी बनाई गई है। सभी स्कूलों को जलकल परियोजना से जोड़कर पानी सप्लाई की जाएगी। जिससे बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पानी और शौच आदि के लिए अलग से जल की व्यवस्था हो सके।