सीएमओ ने गिनाई विभाग की क्षय रोग के क्षेत्र में उपलब्धियां, चल रहा उन्मूलन कार्यक्रम





गाजीपुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 3 से 9 जनवरी तक चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव आईकॉनिक वीक ऑफ हेल्थ पर सीएमओ कार्यालय के सभागार में सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह ने पत्रकारों से वार्ता की। जिसमें उन्होंने क्षय रोग से संबंधित पूरे साल में विभाग द्वारा किये गए कार्यों के बाबत जानकारी दी। बताया कि गाजीपुर में मौजूदा समय में 2804 टीबी के मरीज हैं। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान जनपद में वापस आने वाले अन्य जनपदों में अपना इलाज करा चुके 425 मरीजों का भी इलाज विभाग द्वारा शुरू किया गया है। बताया कि पिछले दिनों संचारी रोग अभियान के तहत अभियान भी चलाया गया था, जिसमें 43 मरीज खोजे गए थे। सभी मरीजों का विभाग की तरफ से इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत मरीजों के खाते में 500 रूपया प्रति माह डीबीटी के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि क्षय रोग के मरीजों को खोजने पर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 1000 रूपया और मरीज के इलाज के बाद सही होने पर उन्हें 1000 रूपया दिया जाता है। क्षय रोग के मरीज के लिए निक्षय औषधि पोर्टल के माध्यम से जनपद को ऑनलाइन दवा समय-समय पर प्राप्त होती रहती हैं। इस दौरान दो हफ्ते से ज्यादा सर्दी व बुखार आ रहा है तो अपनी जांच जरूर कराएं। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में विभाग के द्वारा छह माह में टीबी के मरीज सही हो जा रहे हैं। बताया कि जनपद में कुल 3229 टीबी के मरीज हैं, जिसमें से 2319 के बैंक डिटेल मिले हैं। इसमें से 2041 लोगों का बैंक डिटेल सही है और उन्हें 28.22 लाख का भुगतान किया जा चुका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, अब तक कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जलवा सका नगर पंचायत व तहसील प्रशासन
नए पाठ्यक्रम के अनुसार हुई बीए छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा, पाक कला का दिखाया कौशल >>