नए पाठ्यक्रम के अनुसार हुई बीए छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा, पाक कला का दिखाया कौशल
नंदगंज। स्थानीय बाजार स्थित सावित्री महिला महाविद्यालय में बुधवार को बीए प्रथम वर्ष गृह विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा नए पाठ्यक्रम के अनुसार सम्पन्न हुई। इस दौरान गृह विज्ञान के विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में परीक्षकों ने लिखित परीक्षा कराने के साथ ही आंतरिक मूल्यांकन भी किया। सुबह नौ बजे से ’पाक कला कौशल’ की परीक्षा कराई गई। जिसका मूल्यांकन कर परीक्षार्थियों को अंक प्रदान किया गया। डॉ. सोनी सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा गृह विज्ञान विषय में नया अध्याय जुड़ जाने से छात्राओं को काफी लाभ मिला है। सरकार की मंशा के अनुरूप छात्रायें अध्ययन के बाद डायटीशियन की नौकरी प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं। परीक्षकों ने छात्राओं को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. अनीता यादव, डॉ. दुर्गावती कुशवाहा, सुनीता यादव, लल्लन सिंह आदि मौजूद रहे।