शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, अब तक कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जलवा सका नगर पंचायत व तहसील प्रशासन
सैदपुर। बीते 4 दिनों से क्षेत्र में लगातार पड़ रही ठंड के बावजूद अब तक तहसील प्रशासन या नगर पंचायत की तरफ से आमजन को ठंड से बचाने के नाकाफी इंतजाम किए गए हैं। जिसके चलते सड़कों से गुजर रहे राहगीर या बाजारों में आने वाले लोग भीषण ठंड में ठिठुरने को विवश हैं। स्थिति ये है कि अब लोग किसी तरह वैकल्पिक ढंग से कागज, उपलें, निजी लकड़ियां, दफ्ती आदि से आग जलाकर खुद को राहत पहुंचाने को विवश हैं। नगर के तहसील मुख्यालय, बाजार त्रिमुहानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर, निजी अस्पतालों, गंगा घाटों, मंदिर, बिजली विभाग आदि स्थानों पर अब तक लकड़ियां नहीं गिराई गई हैं। जिसके चलते वहां जाने वाली आम जनता ठंड में ठिठर रही है और जिम्मेदारों को कोस रही है। बुधवार को नगर के बाजार के दुकानदार वहां उगी हुई झाड़ियों को उखाड़कर व प्लास्टिक की बोरियों आदि को जलाकर अलाव का काम ले रहे थे। वहीं जौहरगंज स्थित निजी अस्पताल के बाहर निजी स्तर पर लकड़ियां गिराकर लोग अलाव ताप रहे थे। पूछने पर कहा कि हर साल लकड़ियां गिरा दी जाती थीं, लेकिन अबकी बार जनवरी आ गया और अब तक लकड़ियां नहीं गिराई गईं। जबकि शासन द्वारा लकड़ियों के लिए धनराशि जरूर भेज दी गई होगी।