देवकली : एनएचएआई की वादाखिलाफी पर लोगों में रोष, सर्विस लेन व नाली न बनने से हो रही परेशानी





देवकली। भाजपा देवकली की बैठक मंगलवार को देवकली बाजार स्थित फोरलेन किनारे सर्विस लेन तथा नाली न बनाये जाने को लेकर हुई। इस दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन तथा एनएचएआई के विभागीय अधिकारियों की भर्त्सना करते हुए कहा कि सड़क के किनारे सभी बाजारों में सर्विस लेन व नाली का निर्माण कराया गया है, परन्तु देवकली ब्लॉक मुख्यालय, बाजार तथा गांव के मध्य से फोरलेन का निर्माण होने से गांव दो भाग में बंटने के बावजूद यहां पर सर्विस लेन व नाली नहीं बनाई गई है। जिसके कारण ग्रामीणों व बाजार में आने वालों को भारी असुविधा होती है। कहा कि इसके चलते आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। बता दें कि गांव विभाजित होने से दोनों छोर पर किसानों को किसी कार्य के लिए यहीं से आना-जाना पड़ता है। ऐसे में मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के आवागमन से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कहा कि फोरलेन निर्माण के समय एनएचएआई द्वारा गांव के पानी निकासी हेतु बनाई गई नाली को तोड़ दिया गया और ये आश्वासन दिया गया कि सड़क बन जाने के बाद सर्विस लेन व नाली का निर्माण कराया जायेगा। लेकिन अब तक निर्माण नहीं कराया गया। अधिकारी ये कहते हैं कि सर्वे कराएंगे लेकिन ये आश्वासन भी कोरा साबित हो रहा। इस मौके पर तेरसू यादव, दिलीप गुप्ता, गुरुप्रसाद गुप्ता, राजेश गुप्ता, सतेन्द्र सिंह, नरेन्द्र कुमार मौर्य, त्रिलोकी गुप्ता, नवीन जायसवाल, सोनू तिवारी, प्रमोद मौर्य आदि रहे। संचालन केपी गुप्ता ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोगों के भय और भ्रांतियों को दूर कर कोरोना का टीका लगवाने को जागरूक कर रही हसीना
सच्चा समाजसेवी : खुद आर्थिक रूप से कमजोर होकर भी गरीबों की मदद कर रहा ये युवा, अब तक बंटवा दिए 184 कंबल >>