सच्चा समाजसेवी : खुद आर्थिक रूप से कमजोर होकर भी गरीबों की मदद कर रहा ये युवा, अब तक बंटवा दिए 184 कंबल





सैदपुर। अगर मन में दूसरों की मदद करने का जज्बा हो तो आर्थिक कमजोरी कभी भी आड़े नहीं आती है। ये बातें नगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक साहा पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। अभिषेक भले ही आर्थिक रूप से कमजोर हों लेकिन गरीबों व असहायों की मदद के लिए जनता उन्हें सबसे आगे पाती है। बूढ़ेनाथ महादेव के पास राजकीय स्कूल के पीछे रहने वाले अभिषेक ने इन सर्दियों में उन लोगों तक मदद पहुंचाने की ठानी है, जिन तक आमतौर पर कोई नहीं जाता। जनसहयोग व अपने मित्रों की मदद से अभिषेक बीते 30 दिनों से रोजाना कंबल लेकर निकल जाते हैं और रास्ते में मिलने वाले उन गरीबों या असहायों को चिह्नित करके वितरित करते हैं, जो मानसिक रूप से कमजोर हैं या बेहद गरीब हैं। अब तक अभिषेक ने सैदपुर समेत नंदगंज, मोहम्मदाबाद, सादात, राजवाड़ी स्टेशन, नंदगंज स्टेशन, औड़िहार स्टेशन आदि स्थानों पर कुल 184 कंबलों का वितरण किया है। इसी क्रम में मंगलवार को भी अभिषेक अपने साथी नितेश कुमार बन्दे, गोविन्द निषाद, बल्लू चौधरी, बालाजी चौधरी, रविन्द्र निषाद, फैजान खान, गुड्डू टेलर, राकेश निषाद आदि को लेकर निकल गए और नंदगंज के सोहराब बाबा के मजार पर जा पहुंचे। वहां बाहर ठंड में सोने वाले गरीबों में 20 कंबल वितरित किया। कहा कि आगे भी ये कार्य जारी रहेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : एनएचएआई की वादाखिलाफी पर लोगों में रोष, सर्विस लेन व नाली न बनने से हो रही परेशानी
शुरू हुआ बाल स्वास्थ्य पोषण माह, डिस्पोजेबल चम्मच से दी जाएगी नवजातों को खुराक >>