सड़क मार्ग से जाने पर बंद रहा रेल फाटक, वाहन से उतरकर लोगों से बातचीत करने लगे डिप्टी सीएम, लोगों से पूछीं समस्याएं





जखनियां। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गाजीपुर आगमन के दौरान जब सिद्धपीठ हथियाराम मठ से दर्शन पूजन कर जखनियां तहसील मुख्यालय स्थित कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे, तभी जखनियां रेलवे स्टेशन उत्तरी केबिन के पास ट्रेन आने के चलते रेलवे फाटक बंद कर दिया गया। रेलवे क्रासिंग पर एक तरफ जाम में फंसी उपमुख्यमंत्री की गाड़ी देख साथ चल रहे अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। वहीं केशव प्रसाद मौर्य अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर बाजार वासियों से जनसंवाद करने लगे। सूबे के उपमुख्यमंत्री का यह रूप व उन्हें अपने अगल-बगल देख लोग आश्चर्यचकित हो गए। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा तहसील क्षेत्र की खराब सड़कों के बाबत लोक निर्माण विभाग के मुखिया श्री मौर्य से शिकायत की गई। साथ ही युवाओं ने क्षेत्र में सेना भर्ती भी कराने की मांग की। जिस पर उन्होंने खराब सड़क की बात को स्वीकारते हुए शीघ्र ही चमचमाती सड़क देने का वादा किया। सामने चुनाव देख लोगों ने उसे चुनावी मुरब्बा समझते हुए तत्काल सड़क ठीक करवाने का भी वादा करवा लिया। जब लोगों ने कहा कि सड़क चुनाव बाद ठीक होगी या अभी, तब उप मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल तत्काल प्रभाव से सड़कें ठीक करने का काम शुरू कर दिया जाएगा और आने वाले समय में जखनियां क्षेत्र की सभी सड़कें चमचमाती नजर आएंगी। इसके बाद डिप्टी सीएम ने विधानसभा में कमल खिलाने की बात कही, जिस पर युवाओं ने जय-जयकार किया। लगभग 5 मिनट बाद रेलवे फाटक खुलने के बाद उपमुख्यमंत्री का काफिला कार्यक्रम स्थल की ओर चल पड़ा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डिप्टी सीएम ने अचानक बदल दिया दौरा, सड़कों का हाल जानने को सड़कों से पहुंचे लोक निर्माण मंत्री, प्रशासन हलकान तो लोगों ने लिए चटखारे
सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने सीडीएस समेत सभी शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बताया अद्वितीय योद्धा >>