सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने सीडीएस समेत सभी शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बताया अद्वितीय योद्धा





खानपुर। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत कुल 13 बहादुरों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई शहादत पर सिधौना स्थित मैदान में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने सीडीएस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सामाजिक कार्यकर्ता अनिमेष मिश्र ने कहा कि मां भारती के वीर सपूत, अद्भुत रणनीतिकार, अद्वितीय योद्धा जनरल बिपिन रावत का असामयिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है तथा देश के प्रति उनका योगदान चिरकाल तक स्मरणीय रहेगा। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शुभम यादव व संचालन सैनिक सिद्धांत यादव ने किया। इस मौके पर रि. जेसीओ बृजलाल यादव, शिवकुमार प्रजापति, विराट यादव, राहुल यादव, शुभम यादव, पंकज यादव, अभिषेक यादव आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़क मार्ग से जाने पर बंद रहा रेल फाटक, वाहन से उतरकर लोगों से बातचीत करने लगे डिप्टी सीएम, लोगों से पूछीं समस्याएं
रबी के फसलों के साथ ही पराली प्रबंधन के लिए लगाया गया कृषि फॉर्म स्कूल, दी गई जानकारी >>