डिप्टी सीएम ने अचानक बदल दिया दौरा, सड़कों का हाल जानने को सड़कों से पहुंचे लोक निर्माण मंत्री, प्रशासन हलकान तो लोगों ने लिए चटखारे





जखनियां। सूबे के उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गाजीपुर दौरे के दौरान ऐन मौके पर शुक्रवार की सुबह हेलीकॉप्टर यात्रा की जगह सड़क मार्ग द्वारा भ्रमण की सूचना आते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। वहीं जनता खराब सड़क पर उनके आगमन की सूचना पाकर खुद के दर्द को उपमुख्यमंत्री के माध्यम से ऊपर तक पहुंचने की उम्मीद में चटखारे लेती नजर आई। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर दर्शन पूजन व जखनियां तहसील मुख्यालय पर एक जनसभा का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ था। जिसके बाबत शासन द्वारा प्रोटोकॉल प्राप्त हुआ, जिसके तहत दो स्थानों पर हेलीपैड बनाए गए। सिद्धपीठ हथियाराम मठ डाक बंगले के पास हेलीपैड पर उतरने के बाद दर्शन पूजन उसके बाद पुनः हेलीकॉप्टर द्वारा जखनियां तहसील मुख्यालय पहुंचकर जनसभा जनहित के तमाम परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। लेकिन शुक्रवार की सुबह कार्यक्रम के कुछ घंटे पूर्व अचानक यात्रा का माध्यम परिवर्तित कर सड़क मार्ग कर दिया गया। पहले जहां दोनों कार्यक्रम स्थलों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से आना था। वही नए कार्यक्रम के अनुसार केशव मौर्य का राजकीय विमान से जिला मुख्यालय स्थित अंधऊ हवाई पट्टी पर आगमन सुनिश्चित हुआ, इसके बाद सड़क मार्ग से सिद्धपीठ हथियाराम मठ व जखनियां कार्यक्रम स्थल पर जाना हुआ। कार्यक्रम के कुछ घंटे पहले उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हुए अचानक परिवर्तन से अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। वही जखनियां तहसील क्षेत्र की लगभग सभी सड़कें टूटकर बिखर जाने के चलते यात्रा के दौरान दुश्वारियां का दंश झेल रहे स्थानीय नागरिकों ने नए प्रोटोकॉल का जमकर स्वागत किया। लोगों ने सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से कहा कि अब अपने लोक निर्माण विभाग की कारगुजारियों को डिप्टी सीएम देख ही नहीं बल्कि महसूस भी कर सकेंगे। गौरतलब है कि जखनियां तहसील मुख्यालय कि लगभग सभी सड़कें बुरी तरह टूट कर बिखर गई है। जगह-जगह गड्ढों का स्वरूप बन चुके सड़कों पर यात्रा करना काफी दूभर होता है। ऐसे में उपमुख्यमंत्री का सड़क मार्ग से लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा इन मुश्किलों को कुछ कम कर पाएगी या नहीं यह तो समय बताएगा। लेकिन केशव प्रसाद मौर्या के यात्रा संबंधित नए प्रोटोकॉल से जनता काफी खुश नजर आ रही थी। लोग सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से चटकारे लेते नजर आ रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचकर सीएम ने किया दर्शन पूजन, दर्शन कर दिखे अभिभूत
सड़क मार्ग से जाने पर बंद रहा रेल फाटक, वाहन से उतरकर लोगों से बातचीत करने लगे डिप्टी सीएम, लोगों से पूछीं समस्याएं >>