गरीबों का रोजगार छीनने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, बरामद हुई 5 सगड़ियां





सैदपुर। क्षेत्र के गरीबों की पैदल ट्रॉली यानी सगड़ी चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। उनकी निशानदेही पर चोरी की 5 सगड़ियां भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 5 सगड़ियां वाराणसी में बेच भी दिया है। नगर के वार्ड आठ निवासी फैयाज, नसीम, वार्ड 10 निवासी चंदन गोंड, वार्ड पांच निवासी राकेश चौहान आदि बेहद गरीब हैं और ट्रॉली चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। ट्राली चोर गिरोह द्वारा उक्त चारों समेत कुल पांच ट्राली क्रमशः बीते आठ नवंबर, 11 नवंबर, 22 नवंबर, 24 नवंबर आदि तारीखों को चोरी कर लिया गया था। उक्त चार समेत पांच लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर ट्राली चोरी की शिकायत की थी। तभी से पुलिस ट्राली चोरों की तलाश में जुटी थी। देर रात में हमराहियों के साथ गश्त कर रहे कस्बा चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह ने ट्राली चोर गिरोह के दो सदस्यों को चंदौली जिले के सदर कोतवाली के मंझुआर गांव निवासी मनीष कुमार शर्मा एवं बलुआ थाना क्षेत्र के मड़हौरा गांव निवासी नगीना साहनी को नगर के पक्का पुल के नीचे स्थित त्रिमुहानी के पास से गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ करने पर वार्ड 15 स्थित स्थान से चोरी हुए पांचों ट्राली बरामद हुए। कस्बा चौकी इंचार्ज ने बताया कि ट्राली चोरी शिकायतें लगातार आ रही थी। चोरों की तलाश की जा रही थी, रात में संदिग्ध अवस्था में खड़े दो व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ करने पर ट्राली बरामद हुई। कहा कि उनके खिलाफ संबंधित धारा के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है। इधर चोरों के इस कृत्य पर नगर के लोग कोस रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रॉली चलाने वाले बेहद गरीब लोग होते हैं, वो दिन भर मेहनत करके किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं और इस तरह के चोर उनका भी काम छीनने पर तुले हुए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ठेकेदार के भ्रष्टाचार ने ले ली मासूम की जान, स्कूल के शौचालय का गिरा छज्जा, मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी
पुलिसिया सख्ती बढ़ते ही गो-तस्करों का नया पैंतरा, 7 गोवंशों को काटकर ले गए मांस, मचा हड़कंप >>