पुलिसिया सख्ती बढ़ते ही गो-तस्करों का नया पैंतरा, 7 गोवंशों को काटकर ले गए मांस, मचा हड़कंप





सैदपुर। स्थानीय कोतवाली के कोटिशा गांव में मंगलवार की अल सुबह गो-वंशों का अवशेष पाए जाने से सनसनी फैल गई। गो-वंश के अवशेष मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची व आसपास के लोगों से पूछताछ की। पशु चिकित्सक ने पहुंचकर पोस्टमार्टम किया। इसके बाद अवशेष को वहीं पर गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया। सुबह टहलने निकलने लोगों की नजर पड़ी तो गो-वंश के अवशेष कई टुकड़ों में फेंके गए मिले। यह खबर गांव में फैलते ही वहां भीड़ लग गई। लोग अपने-अपने हिसाब से कयास लगाने लगे। कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी बलिराम प्रसाद, प्रभारी कोतवाल घनानंद त्रिपाठी व हलका दारोगा पहुंचे। पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्सक भी पहुंच गए और अवशेषों को एकत्र कर पोस्टमार्टम किया। आसपास के लोगों ने बताया कि मांस का धंधा करने वाले तस्करों ने यह कार्य किया है। संभवतः गो-वंश के अधिकांश हिस्सों को बेच दिया होगा, कुछ हिस्से बचे थे जिन्हें यहां खेत में फेंक दिया। इधर इसका पता चलते ही आम जनता में रोष फैल गया। लोगों का कहना था कि गो-वंश को काटना गलत है। संभवतः क्षेत्र में कहीं न स्लाटर हाउस चोरी छिपे चल रहा है। इधर प्रभारी कोतवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अज्ञात के खिलाफ गो-वध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही जहां अवशेष मिले हैं उस क्षेत्र में उपलब्ध मोबाइलों को ट्रैक किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गरीबों का रोजगार छीनने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, बरामद हुई 5 सगड़ियां
चुनावी लोग हैं अखिलेश यादव व मायावती, सिर्फ चुनावों में आते हैं बाहर, कांग्रेस के बनाए भारत को बेच रही भाजपा - प्रदेश सचिव, कांग्रेस >>