सेना के जवान के निधन पर हुई शोकसभा, दी गई श्रद्धांजलि





जखनियां। क्षेत्र के घटारो निवासी सेना के जवान धीरेंद्र यादव का बीते दिनों ड्यूटी के दौरान निधन होने पर भुड़कुड़ा इंटर कालेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर उन्होंने जवान की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। प्रधानाचार्य इंद्रभूषण राय ने कहा कि धीरेन्द्र जूनियर की पढ़ाई गजाधरपुर से किए और मुड़ियारी के किसान इंटर कालेज से आगे की पढ़ाई किए। कहा कि भर्ती से पहले वो भुड़कुड़ा इंटर कालेज के मैदान पर ही साथियों संग दौड़ने की तैयारी करते थे। उनके निधन से गांव की अपूरणीय क्षति हुई है। इस मौके पर विवेकानंद गिरी, विजय बहादुर सिंह, अंजनी सिंह, उमेश यादव, रामाश्रय राम, प्रवीण कुमार सिंह, केसर यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संविधान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तत्पर हों कार्यकर्ता, काले कृषि कानूनों के बदले में छीनेंगे सत्ता - रामप्यारे
दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन, एसडीएम व बीएसए ने विजेताओं को किया सम्मानित >>