संविधान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तत्पर हों कार्यकर्ता, काले कृषि कानूनों के बदले में छीनेंगे सत्ता - रामप्यारे


सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर गांव में भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में भाजपा हराओ, लोकतंत्र और संविधान बचाओ, योगी हटाओ, खेत खेती, किसान और रोजगार बचाओ आदि बातों पर चर्चा की गई। पार्टी के जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि पूरे देश में अराजकता चरम पर है। कहा कि तीनों केंद्रीय काले कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में 8 सौ से अधिक किसानों ने अपनी जान गंवाकर मोदी सरकार को चेतावनी दे दी है। कहा कि कारपोरेट परस्त, किसान विरोधी मोदी सरकार को अब सत्ता से जाना होगा या किसानों की जमीन छीन लेने वाला काला कानून रद्द करना होगा। इसके लिए भाकपा ने पूरी तरह से कमर कस ली है। कहा कि विधानसभा चुनाव में गरीबों की दावेदारी के लिए भाकपा माले सैदपुर व जमानियां की सुरक्षित सीट से अपनी दावेदारी साबित करेगी। अभाखेमस जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद ने कहा कि ‘बहुत हुई मंहगाई की मार’ का नारा देकर सत्ता में आई मोदी सरकार में आसमान छूती मंहगाई देकर आम आदमी को बद से बद्तर स्थिति में पहुंचा दिया है। दाल और तेल गरीबों की थाली से गायब हो गया है। रोजी-रोटी व रोजगार छीन लेने पर सरकार आमादा है। कहा कि ये तीनों काले कृषि कानून अगर मंडी में लागू हो गए तो क्रय केन्द्र कारपोरेट घरानों के हाथों में चला जायेगा। गरीबों को मिलने वाला राशन कोटे की दुकान से नहीं मिलेगा। मेहनत मजदूरी करके जिंदा रहने वाले गरीबों व मजदूरों को भूखों मरने की नौबत आ जायेगी। ऐसे समय में लाल झंडे को मजबूत करना बेहद जरूरी है। इस मौके पर राज्य कमेटी सदस्य राजेश वनवासी, मंजू गोंड, रामकरन, घुरभारी, बेचू बनवासी, सरोज यादव, गुलाब सिंह, सुमित्रा देवी, आजाद यादव, जोखू प्रसाद, अजीत राम, कन्हैया बिंद, आशुतोष पाण्डेय, वीरेंद्र पाल, उजागिर राम, राधेश्याम बिंद आदि रहे।