दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन, एसडीएम व बीएसए ने विजेताओं को किया सम्मानित


देवकली। क्षेत्र के बरहपुर स्थित बीआरसी परिसर में चल रही 68वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में किशन कुमार प्रथम, विशाल पाल द्वितीय, बालिका में संजना प्रथम, मरजीना द्वितीय, 100 मीटर बालक में साहिल प्रथम, किशोहरी के रमन द्वितीय, बालिका वर्ग में सरिता प्रथम, संजना द्वितीय, 200 मीटर बालक वर्ग में अंकित प्रथम, साहिल द्वितीय, 200 मीटर बालिका वर्ग में मनीषा प्रथम, कृष्णा द्वितीय रहे। कबड्डी में बालक वर्ग में धुवार्जुन एनपीआरसी, बालिका वर्ग में बूढ़नपुर एनपीआरसी, उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में धुवार्जुन एनपीआरसी, बालिका वर्ग में देवचंदपुर, खो-खो बालक में नारीपंचदेवरा, बालिका में भी नारीपंचदेवरा, योगा में बूढ़नपुर, बैडमिंटल बालक वर्ग में धुवार्जुन, बालिका में तुरना, हैंडबॉल प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में बूढ़नपुर व लोकनृत्य में नारीपंचदेवरा एनपीआरसी ने बाजी मारी। इसके पश्चात विजेताओं को सम्मानित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इससे बच्चों का एक तरफ शारीरिक विकास होता है, तो दूसरी तरफ आपस में परस्पर सहयोग की भावना विकसित होती है। कहा कि शिक्षा के साथ खेल को बढ़ावा देना आवश्यक है। बीएसए हेमंत राव ने कहा कि बालक व बालिकाओं को समान रुप से शिक्षित किया जाना चाहिए। बालिकाएं प्रत्येक क्षेत्र में सफलता पूर्वक कार्य कर रही हैं। इस मौके पर बीईओ सुनील कुमार सिंह, ग्राम प्रधान सबलू सिंह, डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव, प्रीति सिंह, अरुण प्रकाश यादव, अशोक यादव, संतोष यादव, रूपेंद्र दूबे, अशोक राजभर, विनोद यादव, महेंद्र यादव, राधेश्याम यादव, दिवाकर सिंह, दिवाकर यादव, सुरेंद्र नाथ चौबे, वीरेंद्र मौर्य आदि रहे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र यादव व संचालन ममता यादव ने किया।
