धनतेरस पर बर्तन व आभूषण के दुकानदारों के चेहरे खिले, जमकर हुई बाइकों की खरीद


औड़िहार। धनतेरस के मौके पर सैदपुर नगर समेत क्षेत्र के बाजारों में चमचमाते बर्तनों की दुकानें सुबह से ही सज गईं। क्षेत्र के औड़िहार, रामपुर, बिहारीगंज आदि बाजारों में बर्तन के दर्जनों दुकानें सजी रहीं। सुबह से ही ग्राहक कम होने से दुकानदार मायूस दिख रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे शाम होने लगी, बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी। देर शाम तक बर्तनों के दुकानों पर लोग खरीददारी करते रहे। वहीं आभूषणों की दुकानों पर भी सुबह से ही भीड़ जुटी रही। काफी ज्यादा भीड़ झाडू़ की दुकानों पर भी देखने को मिली। पूरे दिन बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही। वहीं दीपावली के चलते क्षेत्र के बाजारों में मिट्टी के दीये के दुकानें भी सज गई थीं। मिट्टी के साधारण दीये की जगह लोगों को डिजाइनर व रंगबिरंगे दीये ज्यादा भा रहें थे। बड़े दीपक 10 तथा छोटे रंगीन दीये 20-25 रूपए के 5 के दर से बिक रहे थे। इसके अलावा नगर की बाइकों के शोरूम भी सुबह से ही ग्राहकों से भरे थे। सामान्य दिनों की अपेक्षा 5 से 7 गुना अधिक बिक्री हुई।
जखनियां। धनतेरस के मौके पर मंगलवार को कस्बा सहित बूढ़ानपुर, जलालपुर बाजार आदि स्थानों में त्योहार के चलते काफी भीड़ रही। कस्बा में भीड़ के चलते उत्तरी रेलवे केबिन से यूनियन बैंक तक व सर्राफा बाजार में लोगों को आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कस्बे में दर्जनों पुलिसकर्मियों व सादे में पुलिसकर्मियों को लगाया गया था। निरीक्षक विमलेश मौर्य ने बताया कि त्योहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।