ग्राम प्रधान समेत महिला के खातों से जालसाजों ने उड़ाए 50 हजार, बैंक व पुलिस एक दूसरे पर टाल कर झाड़ रहे पल्ला





खानपुर। क्षेत्र में इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जालसाजों द्वारा लोगों के आधार कार्ड की क्लोनिंग कर उनके खाते से रुपये गायब करने के साथ ही फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ब्लैकमेल कर वसूली भी की जा रही है। रामपुर गांव के प्रधान अमित सिंह और राधा देवी के खाते से जालसाजों ने 50 हजार रुपये उड़ा दिए। ग्रामीण इलाके के परेशान भुक्तभोगी थाना व बैंक व चक्कर काटते-काटते परेशान हैं और पुलिस भी भुक्तभोगियों की शिकायत दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। बैंक के टोल फ्री नम्बर पर फोन करने को कह कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ ले रहे है। इधर बैंक मैनेजर बिना पुलिस एफआईआर के कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं होते हैं। बीते कुछ दिनों से यूनियन बैंक के खाताधारकों में हड़कंप मचा है। सैदपुर से लेकर खानपुर, अनौनी, बहुरा, सिधौना आदि गांवों के खाताधारकों मोबाइल पर बिना निकासी के धन निकलने का मैसेज आते ही उनके होश उड़ जा रहे हैं। भुक्तभोगी के बैंक में जाने पर बैंककर्मियों द्वारा हीलाहवाली किया जा रहा है। भुक्तभोगियों ने बताया कि बैंक में पैसा जमा करने के बाद बेफिक्र हो जाते है कि अब बैंक में भी पैसा सुरक्षित रहेगा, परन्तु अब इसकी गारंटी नहीं रह गई है। क्योंकि बैंकों में शिकायतें करने पर वहां कोई सुनवाई भी नहीं होती है। पीड़ित खाताधारकों ने असुरक्षित बैंक बन चुके यूनियन बैंक से अपने खातों को बंद कराने की भी बात कही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना टीकाकरण हुआ 100 करोड़ के पार, गोरखपुर ने भी दिखाया 30 लाख का दम
विश्वकप के फाइनल से भी रोमांचक मैच में सट्टे का बाजार हुआ गर्म, इस तरह से लगता है सट्टा >>