विश्वकप के फाइनल से भी रोमांचक मैच में सट्टे का बाजार हुआ गर्म, इस तरह से लगता है सट्टा





खानपुर। टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप में भारत पाकिस्तान मैच को लेकर सट्टे बाजार काफी गर्म हो चुका है। दुबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्वकप का सबसे दिलचस्प मुकाबला होगा। मैच से पहले सट्टा बाजार में काफी उछाल देखा जा रहा है। सट्टेबाजों का नेटवर्क सैदपुर, औड़िहार, नंदगंज सहित जनपद के कई बाजारों में फैला हुआ है। मैच को लेकर सट्टा बाजार में कई तरह के रेट है। सट्टा इन चीजों पर लगा हुआ है कि क्या दोनों में से कोई टीम 200 रन बनाएगी या किस बॉलर को कितने विकेट मिलेंगे? सबसे अधिक रन कौन सा बल्लेबाज बनाएगा? रन मशीन कोहली होंगे या बाबर आजम, बुमराह या अफरीदी में किसे अधिक विकेट मिलेंगे। भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल, रोहित शर्मा, ईशान किशन, ऋषभ पंत के साथ सिधौना निवासी सूर्यकुमार यादव पर खूब दांव लगे हैं। टॉस से लेकर जीत तक के लिए सट्टा बाजार गर्म है। बाजारों में सट्टा लगाने वाले सहज केन्द्रों सहित साइबर कैफे संचालक मैच की तमाम गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हर छोटी बड़ी खबरों पर ध्यान देते है। सटोरिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के ट्वीट, उनकी तैयारियों, टीम में बदलाव को लेकर भी सारी जानकारी विभिन्न माध्यमों से लेते हैं। गौरतलब है कि विश्वकप के फाइनल से भी ज्यादा रोमांचक भारत व पाकिस्तान का मैच होता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राम प्रधान समेत महिला के खातों से जालसाजों ने उड़ाए 50 हजार, बैंक व पुलिस एक दूसरे पर टाल कर झाड़ रहे पल्ला
समाजसेवी ने लोगों में वितरित किया पौधा, पर्यावरण संरक्षण की अपील >>