सड़क की मरम्मत व जखनियां स्टेशन पर जनसुविधाओं की बहाली को संघर्ष मोर्चा ने डीआरएम को भेजा पत्र





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित जखनियां रेलवे स्टेशन के पश्चिम से उत्तर केबिन तक बने हुए सड़क की स्थिति पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। कई बार शिकायतों के बावजूद अब तक दशा में सुधार न होने पर गुरूवार को संघर्ष समिति द्वारा मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजकर सड़क के मरम्मत की मांग की गई। अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने बताया कि सड़क काफी समय से जर्जर है, जिस पर लोग घायल भी होते हैं। बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए डीआरएम से वार्ता भी की जा चुकी है लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। बताया कि इसके अलावा स्टेशन पर जल निगम की हैंडपाइप खराब हो चुकी है। शौचालय सफाई के अभाव में बंद हो चुका है, जिससे यात्रियों को काफी समस्या होती है। चौरी चौरा एक्सप्रेस का भी ठहराव नहीं होता। बंद पैंसेंजर रेलों को भी शुरू कराने की मांगों के साथ डीआरएम को पत्र भेजा गया है। इस मौके पर सर्वानंद चौबे, रामवृक्ष पांडे, गंगाधर, मारकंडेय यादव, महंगू यादव, राममूर्ति कुशवाहा, परशुराम राजभर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अगर आपके पास भी है ऐसी बुलट बाइक तो इस खबर को जरूर पढ़ें वरना जा सकते हैं 3 माह के लिए जेल, आदेश जारी
जखनियां में डायग्नोस्टिक केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी, सवालों पर गोलमोल जवाब देकर झाड़ा पल्ला >>