जखनियां में डायग्नोस्टिक केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी, सवालों पर गोलमोल जवाब देकर झाड़ा पल्ला
जखनियां। स्थानीय बाजार में बेहिसाब रूप से खुल चुके डायग्नोस्टिक सेंटरों के अवैध संचालन की शिकायत मिलने के बाद गुरूवार को जखनियां के प्रभारी बनाए गए डॉ. संजीव सिंह व सीएचसी अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह यादव ने संयुक्त रूप से सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान वो जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे, वहं जांच किए गए मरीजों की फाइलें देखी, जिसमें अस्पष्ट रूप से सब कुछ लिखा गया था। वहां से वो खुशी डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे, वहां भी लिखावट ऐसी थी कि कुछ समझ नहीं आ रहा था। वहां स्पष्ट लिखने की हिदायत दी। कहा कि जांच के दौरान कुछ लोगों के लाइसेंस पूर्ण नहीं मिले। जांच के दौरान यही देखा गया कि लिंग की जांच रिपोर्ट क्या है। लिंग परीक्षण सहित भ्रूण हत्या, सभी सेंटरों पर एक चिकित्सकों के रहने आदि सवालों पर गोलमोल जवाब देकर चले गए। गौरतलब है कि कस्बे में कई ऐसे सेंटर हैं जो फर्जी तरीके से चलाए जा रहे हैं। कई बार उनकी फर्जी व गलत रिपोर्ट पर कईयों की जान तक चली जाती है। लेकिन उनके खिलाफ कोई कुछ नहीं करता। यहां तक कि सेंटरों के बाहर बड़े अक्षरों में लिखा होता है कि यहां लिंग परीक्षण नहीं होता है लेकिन कई सेंटर ऐसे हैं जो लिंग परीक्षण करते हैं और भू्रण हत्याओं को बढ़ावा देते हैं। कर्मियों व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं हो पाती है।