वेतन न मिलने पर लगातार पांचवें दिन निविदाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, कंपनी व विभाग को बताया निरंकुश





भीमापार। विद्युत वितरण खंड तृतीय सैदपुर के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर लगातार पांचवें दिन भी कार्यरत निविदाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया और नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि आज हम निविदाकर्मियों के कार्य बहिष्कार का पांचवां दिन है, इस धरने के बीच ही दुर्गा पूजा व दशहरा का प्रमुख पर्व भी बीत गया। इसके बावजूद कंपनी के साथ ही विद्युत विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा। कहा कि वास्तव में कंपनी व विभाग पूरी तरह से निरंकुश हो गया है। दोनों स्थानों के भ्रष्ट अधिकारियों को सिर्फ अपना लाभ दिख रहा है। विभाग व कंपनी की मिलीभगत के चलते कंपनी ने हमारे हक का हमारा दो माह का वेतन तक नहीं दिया। ये कंपनी हम छोटे कर्मचारियों के भी हिस्से की कमाई हड़पना चाहते हैं। कहा कि जब तक हमारा वेतन नहीं मिलेगा, हमारा कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर खंडीय अध्यक्ष गोविंद कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष सुदर्शन कुमार, ज्ञानेंद्र, चमचम, राजेंद्र, सुजीत, डब्लू, विनोद, सतीश, भोला चौरसिया आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वृद्धजनों के साथ अब युवा वर्ग भी आया हर्ट अटैक की चपेट में, बचना है तो अपनाएं ये उपाय, जानें लक्षण
छोटे बच्चों की छिपी प्रतिभाएं निखारकर ही हम समाज को दे सकते हैं बेहतर व सुनहरा आयाम - अजय यादव >>