छोटे बच्चों की छिपी प्रतिभाएं निखारकर ही हम समाज को दे सकते हैं बेहतर व सुनहरा आयाम - अजय यादव
गाजीपुर। फेमस पूर्वांचल विकास संस्था के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन नगर के बंधवा स्थित स्टार पैलेस में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन अजय यादव व विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा को प्रत्येक लोगों को अवगत कराना तथा संस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य प्रतियोगिताओं द्वारा बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देना है। ऐसा करके ही हम समाज को बेहतर आयाम दे सकते हैं। डायट प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों द्वारा पाठ्य पुस्तकों के अध्ययन के समानांतर सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक रहते हैं। इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा भी निखरती है। हर छात्र को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी रुचि लेनी चाहिए। इस दौरान कुछ दिनों पूर्व संस्था द्वारा कराए गए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में टॉप 150 बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के 9 उत्कृष्ट नौ रत्नों को संस्था ने पूर्वांचल रत्न सम्मान से सम्मानित किया। पत्रकारों को भी प्रबंधक अभिषेक सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी अरविन्द यादव एवं गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह, डॉ. मुकेश सिंह, डॉ आरबी यादव, अवधेश यादव, डॉ. डीके वर्मा, डॉ. अवनीश मिश्र आदि रहे। अध्यक्ष सारिका सिंह ने आभार प्रकट किया।