श्रावण मास में शिव की पूजा करने से होता है कल्याण, मामूली पूजा से खुश हो जाते हैं भगवान शिव - अच्छेलाल
जखनियां। श्रावण मास के चलते क्षेत्र में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा शिवचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को कस्बा निवासी पंदन गुप्ता के आवास पर आयोजन किया गया। जिसमें अच्छेलाल महाराज ने कहा कि भगवान शिव विश्व के गुरु हैं। बताया कि भगवान गुरु शिव की पूजा बहुत ही सरल भाव से की जाती है। एक ही साथ शिव व पार्वती की पूजा बेलपत्र, गंगाजल, भांग-धतूरा आदि के साथ की जाती है। बताया कि मानव अपना जीवन क्रोध को काटकर दया भाव से बिताना शुरू कर दे तो शिवजी प्रसन्न होते हैं। कण-कण में बसे शिव को हमें अपने जीवन में देखने की आवश्यकता है। अगर महान शिव को देखने की आस्था के साथ आत्ममंथन करेंगे तो हमें भगवान शिव के दर्शन अवश्य मिलेंगे। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु रहे।