तेज रफ्तार ट्रक ने कार के उड़ाए परखच्चे, बाल-बाल बचे कार सवार





गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे धक्का मार दिया। जिससे कार हवा में उड़ते हुए सड़क पर पलट गई। घटना में कार सवार जहूराबाद निवासी रमेश सिंह, गिरीश सिंह, केदार यादव व चालक सुनील शर्मा बाल-बाल बच गए। गुरूवार को कार सवार जहूराबाद से किसी काम से सैदपुर जा रहे थे। अभी वो शेखपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि जंगीपुर से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी कार को पीछे से धक्का मार दिया। संयोग अच्छा रहा कि किसी को खरोंच तक नहीं आई। हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक घटनास्थल पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे महाराजगंज चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचे। खबर लिखे जाने तक चौकी में तहरीर नहीं मिली थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मिशन शक्ति अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वालों की सूची में बहरियाबाद की शिक्षिका का नाम होने से हर्ष
श्रावण मास में शिव की पूजा करने से होता है कल्याण, मामूली पूजा से खुश हो जाते हैं भगवान शिव - अच्छेलाल >>