शराब की दुकानों पर निरीक्षण करने पहुंची पुलिस, शराबियों में मची भगदड़





जखनियां। स्थानीय कस्बे में शांति कायम करने के लिए गुरूवार को एसआई अशोक ओझा ने सिपाहियों संग फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सब्जी मंडी, चौजा तिराहा, सुनारी गली सहित पूरे कस्बे में पैदल फ्लैग मार्च की और शराब की दुकानों की जांच करने भी पहुंचे। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को देख वहां शराब पी रहे लोगों में भगदड़ मच गई और वो फरार हो गए। कहा कि दुकानों पर अराजक तत्वों को जरा भी छूट न दें, वो हुड़दंग शुरू करें तो इसकी तत्काल जानकारी हमें दें। किसी की संदिग्ध हरकत देखकर सूचना दें। कहा कि बाजारों में बिना काम के घूमने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रावण मास में शिव की पूजा करने से होता है कल्याण, मामूली पूजा से खुश हो जाते हैं भगवान शिव - अच्छेलाल
जलनिगम कर्मियों की उपेक्षा का शिकार हो रहे नंदगंज वासी, कर्मियों के चलते दूषित पेयजल पीने को हुए विवश >>