अपने अंतिम चरण में पहुंचा सैदपुर का ऑक्सीजन प्लांट, जल्द ही हो सकता है शुरू





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 60 लाख की लागत से बन रहा ऑक्सीजन प्लांट अब अपने अंतिम चरण में है। प्लांट के लिए मशीनें परिसर में आ चुकी हैं, जिन्हें इंस्टाल कर दिया गया है। लेकिन अभी उसका पूर्ण रूप से इंस्टालेशन बाकी है। फिलहाल एक फिल्टर टैंक व एक जेनेरेटर आ चुका है। अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि मशीनें आने पर उन्हें उतरवाकर सुरक्षित रखवा दिया गया है। संभवतः जल्द ही पूरी प्रक्रिया हो जाएगी। विधायक सुभाष पासी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के लिए वो लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं और जिलाधिकारी से लगातार बात कर रहे हैं। कहा कि गुणवत्तायुक्त काम उनका ध्येय है। कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेकर तीसरी लहर को देखते हुए इस प्लांट को लगवाया गया है। गौरतलब है कि विधायक सुभाष पासी ने अपने विधायक निधि से 60 लाख की लागत से प्लांट लगवाया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘जो दल कायस्थों का सम्मान करेगा, कायस्थ उसके साथ रहेगा’, रविशंकर प्रसाद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की हुई मांग
खतरे के निशान से पार जाते ही गंगा व उसकी सहयोगी नदी गोमती का कहर शुरू, गंगा से ज्यादा गोमती की शुरू हुई विनाशलीला >>