बहुरेंगे अनौनी पीएचसी के दिन, डॉ. विजय यादव ने लिया गोद, शासन तक बात पहुंचाने को मौके से ही लिखा पत्र





खानपुर। दुर्व्यवस्था के शिकार क्षेत्र के अनौनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दिन अब बहुर सकते हैं। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ. विजय यादव शनिवार को केंद्र पर पहुंचे और उसका निरीक्षण करने के साथ ही उसे गोद लिया। निरीक्षण के दौरान वहां पर भारी खामियां मिलीं। भवन जर्जर हो चुका था, कर्मचारियों का अभाव था, स्वास्थ्य सुविधाएं समुचित नहीं मिलीं। जिस पर उन्होंने चिकित्सक से बात की। चिकित्सक ने बताया कि हमने विभाग को समस्या बता दी हैं। जिस पर डॉ. विजय ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल कराना अब उनकी जिम्मेदारी है। इसके लिए उन्होंने तत्परता दिखाते हुए मौके से ही शासन को पत्र लिखा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष श्यामकुँवर मौर्य, संजीव पांडेय, महेंद्र सिंह, हरि नारायण पांडेय, मुकेश यादव, अवधेश यादव, आशुतोष पांडेय, बीडीसी संतोष भारद्वाज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘हैलो, हैलो पुलिस!, किसी ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है’, रात भर नदी में खाक छानती रही पुलिस
भैंसों की तस्करी कर रहे 4 पशु तस्कर गिरफ्तार, पशुपालकों को सौंपे गए मवेशी >>