भैंसों की तस्करी कर रहे 4 पशु तस्कर गिरफ्तार, पशुपालकों को सौंपे गए मवेशी



जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के चौजा खास गांव के पास से पुलिस ने गोतस्करी कर रहे 4 तस्करों को धर दबोचा और जेल भेज दिया। उनके पास से मिली मवेशियों से भरी पिकअप को थाने लाए। एसआई प्रमोद गुप्ता को सूचना मिली कि एक छोटी पिकअप 4 भैंसों को भरकर दुल्लहपुर की तरफ जा रही है। जिसके बाद उन्होंने उसका पीछा शुरू कर दिया और चौजा खास गांव के पास उन्हें घेरकर पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दीपक कुमार, नटरू नट, सिपाही नट व बद्री नट बताया। कोतवाल वैभव सिंह ने बताया कि पिकअप में ठूंसकर भरे हुए चारो भैंसों को पशुपालकों के सुपुर्द करते हुए तस्करों को जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई के अलावा शादाब खान, बलवीर सिंह, नरेंद्र सरोज, गौरी शंकर आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज