‘हैलो, हैलो पुलिस!, किसी ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है’, रात भर नदी में खाक छानती रही पुलिस





खानपुर। स्थानीय पुलिस को गुरूवार की रात किसी अराजक तत्व ने फोन पर फर्जी सूचना देकर हलकान करने के साथ ही घंटों तक परेशान कर दिया। जिसके बाद अब पुलिस फर्जी सूचना देने वाले की तलाश में जुट गई है। सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बताया कि गुरूवार की रात करीब 9 बजे किसी अज्ञात ने फोन कर बताया कि खरौना स्थित गोमती नदी के पुल से करीब 40 वर्षीय युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद करीब दर्जनभर पुलिसकर्मी तत्काल वहां पहुंचे और नाव से घंटों तक तलाश कराई। लेकिन किसी का पता नहीं चला। अगली सुबह पुलिस ने सूचना देने वाले को फोन किया तो नंबर बंद मिला। जिसके बाद पुलिस को समझ में आया कि किसी ने फर्जी सूचना दी है। इस बाबत पुलिस ने बताया कि उसका आखिरी लोकेशन सैदपुर भितरी गांव में बता रहा है। उसे चिह्नित किया जा रहा है, कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मवेशियों का उपचार करने को पशुपालन विभाग ने लगाया पशु चिकित्सा शिविर, 150 पशुओं का हुआ उपचार
बहुरेंगे अनौनी पीएचसी के दिन, डॉ. विजय यादव ने लिया गोद, शासन तक बात पहुंचाने को मौके से ही लिखा पत्र >>