बदलते मौसम में आपकी ये लापरवाही पैदा कर सकती है मुसीबत, अपनाएं ये उपाय -
जखनियां। तेज धूप के साथ ही बदलते मौसम में वायरल बुखार का प्रकोप ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से लोगों के बीच फैलने से लोग प्रभावित हो गए हैं। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो या निजी चिकित्सालय, यहां तेज दर्द, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। लोग तनिक लापरवाही के चलते बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार यादव ने बताया कि तेज धूप के चपेट में आने वाले लोग वायरल फीवर से पीड़ित हो रहे हैं। वायरल होने में तेज बुखार, गले में खराश के साथ खांसी आना, शरीर में दर्द से आलस्य का होना, भूख नहीं लगने, जैसे लक्षण पाए जाते हैं। जिसके रोकथाम के लिए कुशल चिकित्सकों की सलाह लेकर ही दवा का प्रयोग करें। गरम पानी पिएं तथा तेज धूप में बाहर ना निकलें। बुखार होने की दशा में दवा सेवन के साथ पूर्ण रूप से आराम कर तेज धूप से परहेज करें। लापरवाही होने पर संक्रामक बीमारी भी फैलने का भय होता है।