बीए परीक्षाओं का पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण, की शुचितापूर्ण परीक्षाओं की सराहना
नंदगंज। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों में बीए द्वितीय वर्ष की चल रही मुख्य परीक्षा में बुधवार को कुलपति द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रो. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने नंदगंज क्षेत्र के रेनबो महिला महाविद्यालय नंदगंज, सावित्री महिला महाविद्यालय बरहपुर, श्री ठाकुरजी राम-लक्ष्मण-जानकी महाविद्यालय बरहपुर व बाबूनन्दन महाविद्यालय ईशोपुर में चल रही भूगोल विषय की परीक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिसमें रेनबो महाविद्यालय में परीक्षा कक्ष से आवाज आने पर कक्ष निरीक्षकों को फटकारा। वहीं अन्य तीनों महाविद्यालयों पर परीक्षा शांतिपूर्ण मिली। उन्होंने सावित्री महिला महाविद्यालय में शुचितापूर्ण परीक्षा संचालन की सराहना भी की। विदित हो कि कुलपति द्वारा स्वामी सहजानंद महाविद्यालय, गाजीपुर के हिंदी प्रो. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को जनपद के सभी 208 परीक्षा केन्द्रों की केन्द्रवार व्यवस्था निरुपण, कक्ष निरीक्षण, केन्द्राध्यक्ष पर्यवेक्षण, सचल दस्ता पर्यवेक्षण, परीक्षा संचालन, प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका रख रखाव, संकलन केन्द्रों की व्यवस्था का पर्यवेक्षण आदि कार्यों के सम्पादन हेतु पर्यवेक्षक नामित किया गया है।