अघोषित बिजली कटौती व लो-वोल्टेज किसानों के लिए बना कोढ़ में खाज, नहीं मिल पा रहा धान को पानी





नंदगंज। बिना शिड्यूल के हो रही विद्युत कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या धान की रोपाई में बाधक बन रही है। बार-बार बिजली ट्रिप होने से किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्र के दर्जनों गांव बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज के परेशान हैं। लगातार बिजली ट्रिप करने के बाद आ भी रही है तो लो-वोल्टेज किसानों के लिए समस्या बन जा रहा है। जिसके चलते किसानों को दोहरा नुकसान हो रहा है। रोपाई करने वाले मजदूरों को मजदूरी देनी पड़ रही है और बिजली कटौती से निर्धारित समय में रोपाई भी नहीं हो पा रही है। बरहपुर, दवोपुर, नैसारा, बासूचक, पहाड़पुर आदि गांवों के किसानों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण कराने की मांग की, जिससे धान की रोपाई संग अन्य कृषि कार्य किया जा सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोकतंत्र के लिए एक शर्म है अप्रत्यक्ष चुनाव व्यवस्था, खुद को स्वच्छ पार्टी कहने वाली भाजपा कर सकेगी इसे खत्म करने की हिम्मत?
बदलते मौसम में आपकी ये लापरवाही पैदा कर सकती है मुसीबत, अपनाएं ये उपाय - >>