शुरू हुआ योगी सरकार का मिशन 2022, सीएचसी को गोद लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं दुरूस्त कराएंगे बृजेंद्र राय


सादात। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार पूरी तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में भाजपा संगठन द्वारा सभी प्रमुख नेताओं व जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित एक-एक सीएचसी या पीएचसी को गोद लेकर वहां चिकित्सकीय सुविधाओं को दुरूस्त कराने का निर्देश दे दिया गया है। जिसके अनुपालन में शनिवार को पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय ने जिले में शुरूआत करते हुए सादात सीएचसी को गोद लेकर उसका निरीक्षण किया। प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं संग सीएचसी पर पहुंचकर उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं को जांचा और केंद्र का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने मौजूद डॉ. आर. प्रसाद एवं डॉ. रामजी सिंह समेत स्वास्थ्य कर्मियों से बात करके जानकारियां लीं। बताया गया कि यहां पर कई मशीनों की आवश्यकता है, जिसकी मांग की जा रही है। इस पर पूर्व जिलाध्यक्ष ने लोगों को भरोसा दिया कि जल्द ही इस केंद्र की व्यवस्था में बदलाव कराकर सुविधाओं को बढ़वाने का प्रयास करेंगे। बताया कि अस्पताल में हर तरह की चिकित्सकीय सुविधा मिले, यही उनका प्राथमिक प्रयास होगा। इस मौके पर संदीप सिंह सोनू, अजय सहाय, रघुवंश सिंह पप्पू, फैयाज अहमद, शिवानंद सिंह, अशोक पांडेय, रामाश्रय मिश्र, कुंदन सिंह, प्रदीप राय, दिनेश सिंह सिंटू, प्रदीप गोंड, अजय राय, चंद्रप्रकाश चौबे, आलोक सिंह, उपेंद्र सिंह आदि रहे।