चूल्हे से निकली चिंगारी में धू-धूकर जली गृहस्थी, 5 बकरियां जिंदा राख, बचाने में गृहस्वामी भी झुलसा


सादात। थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में बीती रात चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें फंसकर 5 बकरियां जिंदा झुलस गईं, वहीं उन्हें बचाने के चक्कर में अधेड़ भी झुलस गया। लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया और अधेड़ को अस्पताल पहुंचाया। गांव निवासी राजदेव कश्यप के चूल्हे से निकली चिंगारी ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। देखते ही देखते आग धू-धूकर जलने लगी। आग देख वो शोर मचाते बाहर भागे और अंदर बंधी बकरियों को बचाने लगे लेकिन सभी 5 बकरियां जिंदा जल गईं और राजदेव भी झुलस गए। इधर शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने आग बुझाना शुरू किया। अगले दिन क्षेत्रीय लेखपाल संध्या सिंह व ग्राम प्रधान अर्चना यादव ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और एसडीएम समेत तहसीलदार व पशु चिकित्साधिकारी को जानकारी दी। अगलगी में बकरियों के अलावा अंदर रखा गृहस्थी का पूरा सामान राख हो गया है।