लॉकडाउन में गई नौकरी तो युवक ने लगा ली फांसी


खानपुर। थानाक्षेत्र के सौना में शनिवार की भोर में लॉकडाउन में नौकरी जाने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव निवासी रोशन गोंड 34 पुत्र श्यामजी की मुंबईयां नौकरी लॉकडाउन के दौरान चली गई थी। जिसके बाद से ही वो आर्थिक तंगी से परेशान था और अब उसने शराब पीना शुरू कर दिया था। मां-बाप की मौत के बाद वो पत्नी सुनीता व 3 पुत्रियों संग रहता था। काफी परेशान होने के बाद उसने शनिवार को खतरनाक निर्णय ले लिया और भोर में उसने सो रही पत्नी व बच्चों के पास से धीरे से उठकर खाली कमरे में लगे पाइप से फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह उठने पर पत्नी को घटना का पता चला तो बिलखने लगी। शोरगुल सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने शव को फंदे से उतारा। जिसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए औड़िहार स्थित बाराह घाट के बगल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।