इधर हॉर्न बजने से चिहुंककर बालू पर फिसला युवक और उधर मां के सामने फिसल गई मासूम की जान, मचा कोहराम
खानपुर। थानाक्षेत्र के ईशोपुर में शुक्रवार की सुबह सड़क निर्मात्री कंपनी पीएनसी के ट्रक के धक्के से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मां की गोद से छिटककर मासूम ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम को भेजा। वहीं घायलों को सीएचसी भेजा गया, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। दुल्लहपुर के बड़ागांव निवासिनी रीता देवी 32 पत्नी हरिलाल अपने 3 साल के मासूम बेटे पीयूष को गोद में लेकर अपने सरदरपुर निवासी भतीजे डेविड कुमार 22 पुत्र धर्मेंद्र राम के साथ बाइक पर बैठकर अपनी बड़ी बहन के हथौड़ा स्थित घर जा रही थी। अभी वो सिधौना से कुछ पूर्व ही थे कि पीछे से पीएनसी का एक ट्रक आया और अचानक से हॉर्न बजा दिया। जिससे डेविड चिहुंक गया और वहीं बिखरे बालू पर बाइक फिसलकर गिर गई। घटना में धक्का लगने से मासूम मां की गोद से छिटककर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, वहीं चाची-भतीजे के सिर फटने व पैर टूटने से वो गंभीर रूप घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बेहोश पड़े घायलों को सैदपुर सीएचसी भेजा। जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं मृत मासूम के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि डेविड के भाई पंकज राम की शिकायत पर ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।