आम आदमी पार्टी ने की पुलिसिया नरसंहार करने वाले अमर दुबे की पत्नी समेत मां व नौकरानी के रिहाई की मांग, राज्यपाल को भेजा पत्र
सैदपुर। कानपुर के बिकरू में बीते साल गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा किए गए पुलिसिया नरसंहार के मामले में अब तक जेल में बंद 4 महिलाओं की रिहाई के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर में अभियान चलाकर राज्यपाल को सौंपा। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र नाथ के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बिकरू कांड में विकास दुबे के घर की खुशी दुबे, क्षमा दुबे, शांति दुबे व रेखा अग्निहोत्री बीते 10 माह से जेल में हैं। उनके साथ उसका ढाई साल का पुत्र भी जेल में है। कहा कि ऐसी कार्रवाई पूरी तरह से नियम विरूद्ध है। बताया कि मृतक अमर दुबे की पत्नी खुशी तो नाबालिग है। वहीं अमर की मां क्षमा, हीरू की मां शांति व नौकरानी रेखा को जेल में रखा गया है, साथ में उसका ढाई साल का बेटा भी है। बताया कि अमर के एनकाउंटर के कुछ ही दिनों पूर्व उसकी शादी हुई थी और खुशी के खिलाफ पुलिस रिकार्ड में कोई मामला ही नहीं दर्ज था। कहा कि जब खुशी के नाबालिग होने व निर्दोष होने के मामले ने तूल पकड़ा तो तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार द्वारा बयान दिया गया कि खुशी निर्दोष है और उसे जल्द ही छोड़ दिया जाएगा। इसके बावजूद अब तक खुशी जेल में है। बताया कि कई बार उसकी तबीयत खराब हुई, इसके बावजूद सरकार द्वारा उसे जेल में रखवाया गया है। उन्होंने राज्यपाल को पत्र देकर सभी के रिहाई की मांग की है। इस मौके पर आनंद प्रजापति गांधी, नागेन्द्र शर्मा, इमरान, सुभाष मौर्य, जावेद, राहुल गोंड, सलमान सईद, डॉ कपिल देव चौहान, जगनारायण यादव आदि रहे।