नारद मुनि की वैश्विक पत्रकारिता को अपनाएं आधुनिक पत्रकार, समाज को मिलेगा लाभ - मुरली पाल



जखनियां। आदि पत्रकार कहे जाने वाले देवर्षि नारद की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिद्धपुरी द्वारा शनिवार को वेबिनार आयोजित कर “कोरोना महामारी के समय सकारात्मक पत्रकारिता“ विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता व काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने देवर्षि नारद को आदि पत्रकार बताते हुए कहा कि 64 विद्याओं के ज्ञाता देवर्षि नारद सभी लोकों में भ्रमण करते हुए संवाद व सूचनाओं का आदान प्रदान किया करते थे। उन्होंने देवर्षि नारद की आद्य पत्रकारिता को आदर्श रूप में अपनाने पर जोर दिया। बताया कि लोक कल्याण को ध्यान में रखते हुए देवर्षि नारद अच्छी खबरों का मूल रूप में आदान-प्रदान करते थे। वहीं अशुभ खबरों को सही-गलत का बोध करते हुए उसमें परिस्थिति के अनुसार जोड़तोड़कर खबरों का प्रसार करते थे। कहा कि इसी प्रकार आज की पत्रकारिता में भी अभिव्यक्ति का वह स्वरूप हो जो सुंदर, सरल, स्वाभाविक व यथार्थ रूप में चित्रित हो। साथ ही जनकल्याणकारी स्वरूप को धारण करे। पत्रकारिता सामाजिक उत्तरदायित्व का वहन करने वाली होनी चाहिए, न कि नुकसान पहुंचाने वाली। वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम जायसवाल ने कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता तभी संभव है जब जनकल्याण को केंद्र में रखकर की जाए। इस संकट काल में सकारात्मक पत्रकारिता के मुख्य बिंदुओं के रूप में वैक्सीनेशन कैसे अधिकाधिक हो, इसके लिए समाज को जागरूक करना तथा घर की रसोई की वैज्ञानिकता को औषधि के रूप में अपनाने की बात कही। इस मौके पर अरुण सिंह, जौनपुर के सह विभाग कार्यवाह आनंद, जिला प्रचारक कमलेश प्रणामी, जिला कार्यवाह डॉ नागेन्द्र, सहजिला कार्यवाह दुर्गा प्रसाद, अभाविप के अभिषेक मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रमोद वर्मा, दीपक सिंह, प्रिंस गुप्ता, सोनू सिंह आदि रहे। अध्यक्षता भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. संतोष मिश्र व संचालन अभिषेक कुमार राय ने किया।