अलीगढ़ कांड के बाद प्रशासन सतर्क, एसडीएम व सीओ ने आबकारी टीम संग दुकानों पर मारा छापा



जखनियां। अलीगढ़ में जहरीली शराब से दर्जनों की मौत की घटना के बाद सरकार सकते में हैं। जिसके बाद पूरे प्रदेश का सरकारी अमला अलर्ट हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को एसडीएम सूरज यादव व सीओ गौरव कुमार के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने कस्बा व गांवों में स्थित देशी, अंग्रेजी व बीयर की दुकानों पर औचक छापेमारी की और वहां मौजूद शराब की जांच की। छापेमारी के दौरान भारी दल-बल देख वहां शराब ले रहे व पी रहे लोगों में हड़कंप मच गया और वो मौके से फरार हो गए। शनिवार को एसडीएम व सीओ आबकारी निरीक्षक जमशेद आलम आदि के साथ स्थानीय कस्बा के अलावा मनिहारी, शादियाबाद आदि गांवों में शराब व बीयर की दुकानों पर पहुंचकर वहां शराब का निरीक्षण किया। हालांकि दुकानों पर रजिस्टर जांच में शराब के स्टॉक ठीक मिलने पर सेल्समैनों ने राहत की सांस ली। आबकारी निरीक्षक ने कहा कि कई जिलों में कच्ची शराब पीने से कई प्रभावित हुए हैं। जिसके चलते ये जांच पूरे प्रदेश में चल रही है और आगे से ये हमेशा चलाई जाएगी।